खुशखबरी : HDFC ग्राहकों को देगी पहले के मुकाबले ज्यादा ब्याज
न्यूज डेस्क
एचडीएफसी (HDFC) बैंक के ग्राहकों के लिए खुशखबरी। बाजार मूल्य के लिहाज से देश के सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी (HDFC) बैंक में फिक्स डिपॉजिट (FD) कराने पर अब पहले के मुकाबले ज्यादा ब्याज मिलेगा, बैंक ने टर्म डिपॉजिट पर ब्याज दरों में 100 बेसिस प्वाइंट (1 प्रतिशत) की बढ़ोतरी की है। बैंक ने सामान्य नागरिगों के साथ वरिष्ठ नागरिकों के लिए डिपॉजिट दरों में बढ़ोतरी की घोषणा की है।
बैंक की वेबसाइट के मुताबिक 1 साल से ऊपर और 5 साल तक के 1 करोड़ रुपए से कम के फिक्स डिपॉजिट पर सालाना 7 प्रतिशत ब्याज मिलेगा, वरिष्ठ नागरिकों के लिए डिपॉजिट पर 7.5 प्रतिशत सालाना ब्याज दिया जाएगा। डिपॉजिट अगर 1 करोड़ रुपए से ऊपर होगा तो और भी फायदा मिलेगा. बैंक ने अपने यहां डिपॉजिट बढ़ाने के लिए यह कदम उठाया है।