गूगल ने की बड़ी भूल, नेहरू नहीं मोदी को बनाया भारत के पहले पीएम
न्यूज डेस्क
गूगल एक बड़ा भूल कर बैठा है। यह भूल भारत के पहले प्रधानमंत्री के नाम को लेकर है। पता चला है, जब भी गूगल में भारत के पहले पीएम का नाम सर्च किया जा रहा है तो जवाब में गूगल जवाहर लाल नेहरू का नाम तो बता रहा है लेकिन तस्वीर आपको देश के वर्तमान पीएम नरेंद्र मोदी की दिखाएगा।
गूगल की यह गलती 25 अप्रैल से सोशल मीडिया पर ये ख़बर आग की तरह फैल गई है, जिसके बाद लोग खुद गूगल पर सर्च करके देख रहे हैं और बाद में इसके स्क्रीनशॉट लेकर सवाल उठा रहे हैं।
जब गूगल पर Indias first PM टाइप करके सर्च कर रहे हैं तो पेज पर सबसे पहले नाम तो पंडित जवाहर लाल नेहरू का आ रहा है और उनसे जुड़ी ही बातें भी आ रही हैं, लेकिन फोटो भारत के पीएम नरेंद्र मोदी की आ रही है, जिसके बाद गूगल के यूजर्स ने गूगल पर हमला बोल दिया है।