कुशीनगर : गेटमैन की खत ने हटाया हादसे से पर्दा, बताया कैसे ड्राइवर करतूत ने ली 13 मासूमों की जान – Hindi
May 13, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

कुशीनगर : गेटमैन की खत ने हटाया हादसे से पर्दा, बताया कैसे ड्राइवर करतूत ने ली 13 मासूमों की जान

[kodex_post_like_buttons]

न्यूज डेस्क 

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में दुदही रेलवे क्रॉसिंग पर हुए हादसे का हकीकत  सामने आया। दुर्घटना के चश्मदीद गवाह उस रेलवे फाटक का गेटमैन अरविंद कुमार ने खत लिखकर प्रशासन को सच्चाई बयां किया। ड्राइवर की लापरवाही से स्कूल वैन ट्रेन की चपेट में आई जिससे 13 बच्चों की मौत हो गई।

अपने पत्र में गेट मैन ने लिखा है कि. बस के गुजरते ही कई बार आवाज लगाई लेकिन स्कूल वैन ड्राइवर ने कान में ईयरफोन लगाया था और सुना नहीं। पत्र में अरविंद कुमार ने लिखा कि वो पिछले 18 महीने से यहां तैनात हैं। आज वह गेट नंबर 45 पर ड्यूटी कर रहे थे जहां सुबह के वक्त काफी भीड़ रहती है। इस गेट पर सुबह 7 से 10 बजे तक भीड़ ज्यादा रहती है।

उसने पीले रंग की वैन को जोर-जोर से सीटी बजाकर रोकने की कोशिश की लेकिन वैन नहीं रुकी। यहाँ तक कि वैन में सवार बच्चे भी ड्राइवर को रोकने को बोल रहे थे लेकिन वह नहीं रुका और ट्रेन से वैन की टक्कर हो गई।

Related Posts

Leave a Reply