June 30, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

बीजापुर में पुलिस की बड़ी सफलता, पांच महिला समेत 10 वर्दीधारी नक्सली ढ़ेर, कई घायल

[kodex_post_like_buttons]

न्यूज डेस्क 

छत्तीसगढ़ की बीजापुर जिला पुलिस को नक्सल अभियान में बड़ी सफलता हाथ लगी। आज सुबह मुठभेड़ में पुलिस ने पांच महिला समेत 10 वर्दीधारी नक्सलियों को मार गिराया। इनमें से 7 के शव बरामद कर लिए गए हैं। घटनास्थल से भरी मात्रा में बंदूकें और विस्फोटक मिले हैं।

बस्तर पुलिस महानिरीक्षक विवेकानंद सिन्हा ने बताया कि सूचना मिली थी कि मद्देड़ थाना क्षेत्र के आईपेंटा गांव के समीप जंगल में नक्सलियों ने ठिकाना बना रखा है। पुलिस का संयुक्त बल गांव पहुंचते ही नक्सलियों ने गोलीबारी प्रारंभ कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस बल ने भी मोर्चा संभालते हुए फायरिंग की।

लगभग एक-डेढ़ घण्टे तक चली मुठभेड़ के बाद अंतत: नक्सली पहाड़ी और घने जंगल की आड़ लेकर भाग गए। उन्होंने बताया कि घटनास्थल की सर्चिंग के दौरान 5 महिला एवं 2 पुरूष वर्दीधारी नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं, जिनकी शिनाख्त की जा रही है।

अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ स्थल पर मौजूद परिस्थितिजन्य साक्ष्य, खून के धब्बे एवं घसीटे जाने के निशान से यह साबित होता है कि कम से कम 3 और नक्सली मारे गए हैं साथ ही कई लहुलूहान हुए हैं, साथियों के शव नक्सली अपने साथ ले जाने में कामयाब रहे।

घटनास्थल से भरी मात्रा में 1 एसएलआर, 4 एसबीबीएल, 6 राकेट लांचर, 3 हेंडग्रेनेड, 1 रिवाल्वर हरी वर्दियां, बैनर, पोस्टर, नक्सली साहित्य, दवाईयां, गोला-बारूद, डेटोनेटर, बिजली के तार, बैटरी, एवं भारी मात्रा में दैनिक उपयोग की सामग्रियों का जखीरा बरामद किया गया है।

Related Posts

Leave a Reply