देशी गर्ल ने ट्वीट पर खोले सेट पर फिजियोलॉजिस्ट रखने का राज, बताया क्यों बाहर निकलती थी कृ के साथ
टीवी सीरिज क्वांटिको के तीसरे सीजन की शूटिंग के दौरान प्रियंका चोपड़ा घायल हो गईं।प्रियंका ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि उनके घुटने में चोट लगी है। प्रियंका ने लिखा कि शूटिंग के दौरान इस चोट के बाद उनके साथ सेट पर फिजियोलॉजिस्ट मौजूद रहता था।
इतना ही नहीं, इससे पहले एक और ट्वीट करते हुए प्रियंका चोपड़ा ने लिखा कि जब हम इसकी इटली में शूटिंग कर रहे थे, तब मेन कास्ट से मैं इकलौती एक्ट्रैस थी, इसलिए मैं क्रू के साथ रात में बाहर जाती थी। हमने वहां टस्कन शराब का काफी लुत्फ लिया। 35 साल की प्रियंका इस सीरीज में एफबीआई एजेंट एलेक्स पैरिश का रोल निभा रही हैं।
आपको बता दें कि प्रियंका चोपड़ा ने साल 2000 में मिस वर्ल्ड का खिताब जीता था। उन्हें बॉलीवुड में बेहतरीन काम करने के लिए नेशनल अवॉर्ड और पद्मश्री जैसे अवॉर्ड्स से भी नवाजा जा चुका है।