‘पहले नेहरू अब राहुल ने किया बंदेमातरम का अपमान’: विडिओ जारी कर बीजेपी ने लगाया आरोप
न्यूज डेस्क
कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे कांग्रेस-बीजेपी एक दूसरे पर नए-नए आरोप लगा रहे हैं। इस क्रम में बीजेपी ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर नया आरोप राष्ट्र गीत वंदेमातरम का अपमान करने का लगाया है। कर्नाटक बीजेपी ने एक वीडियो जारी कर दावा किया है कि राहुल गांधी एक चुनावी रैली में वंदेमातरम को एक लाइन में खत्म करने के लिए कह रहे हैं।
बीजेपी द्वारा शेयर किए गए वीडियो में राहुल गांधी कर्नाटक कांग्रेस के नेता और सांसद केसी वेणुगोपाल को अपनी घड़ी दिखाते हुए वंदेमातरम को एक लाइन में खत्म करने की बात कहते दिख रहे हैं। हालांकि यह वीडियो पूरा नहीं है और ना ही हम इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि करते है।
कर्नाटक बीजेपी ने लिखा, साल 1937 में नेहरु ने जिन्ना को संतुष्ट करने के लिए वंदेमातरम की आखिरी तीन पंक्ति छोड़ दी थी, क्योंकि जिन्ना ने कहा था कि ये गीत मुसलमानों को परेशान करता है। आज राहुल गांधी ने से केवल एक लाइन में गाने को कहा।