February 23, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक स्वास्थ्य

अस्पताल की लापरवाही : चूहा कुतर गया कोमा में पहुंचे मरीज की आँख       

[kodex_post_like_buttons]

न्यूज डेस्क 

कोमा में पहुंचे एकमरीज की आंखे चूहे क़तर गए और अस्पताल करनियों या प्रबंधन को पता भी नहीं चला। इससे बड़ी लापरवाही का उदहारण क्या हो सकता है। मुंबई के जोगेश्वरी स्थित बाल ठाकरे ट्रॉमा केयर हॉस्पिटल में एक 27 साल के मरीज के परिवार ने आरोप लगाया कि चूहे ने उसकी दाहिनी आंख कुतर दी है।

हालांकि अस्पताल प्रशासन का कहना है कि मरीज के परिवार ने डॉक्टर के कहने पर यह आरोप लगाये हैं। आपको बता दें कि ठाणे के परमिंदर गुप्ता का पिछले महीने बाइक से एक्सीडेंट हो गया था, जब उनका सीटी स्कैन और एमआरआई कराया गया तो पता लगा कि उनके दिमाग में खून के थक्के जम गए हैं।   

परमिंदर की बहन निर्मला के मुताबिक जब से उसका ऑपरेशन हुआ है, तब से वह कोमा में है। परमिंदर करीब 40 दिनों तक अस्पताल में रहा जिसका बिल 6 लाख रुपए हो गया। निर्मला ने बताया कि परमिंदर को 12 अप्रैल को आईसीयू में शिफ्ट किया गया था। बीते रविवार को उसे जनरल वॉर्ड में शिफ्ट किया गया था। निर्मला ने दावा किया कि यहीं एक चूहे ने उनकी एक आंख कुतर दी। जिसके बाद डॉक्टर ने हमें टिटनस का इंजेक्शन लाने के लिए बोला। 

Related Posts

Leave a Reply