18 साल में कारनामा: आईपीएल में सबसे कम उम्र में अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बने पृथ्वी
स्पोर्ट्स डेस्क
पृथ्वी शॉ आईपीएल में सबसे कम उम्र में अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गये।पृथ्वी आईपीएल 2018 में दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ से खेलने वाले और ओपनिंग करने वाले सबसे कम उम्र में अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बने हैं। शॉ ने कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ हुए टूर्नामेंट के 26वें मुकाबले में 44 गेंदों पर 62 रनों की शानदार पारी खेलकर यह उपलब्धि हासिल की।
बता दे शॉ और सैमसन दोनों ने लगभग एक उम्र में आईपीएल का पहला अर्धशतक लगाया है। अंडर-19 के कप्तान शॉ ने अभी तक 2 ही मैच खेले हैं और इसी बीच सबका दिल जीत लिया। इससे पहले सबसे कम उम्र में अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप जीताने वाले कप्तान का रिकॉर्ड भी पृथ्वी शॉ (18 साल 86 दिन) के नाम हैं। जिन्होंने मिशेल मार्च को पछाड़कर ये उपलब्धि हासिल की थी।