July 5, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

दूसरा बड़ा हादसा: पहले 13 बच्चे, आज सड़क हादसे में 13 लोगों की मौत 

[kodex_post_like_buttons]

न्यूज डेस्क

पिछले तीन दिन में यह दूसरा बड़ा सड़क हादसा है। आज उत्तर प्रदेश में लखीमपुर खीरी जिले के पसगंवा क्षेत्र में शनिवार सुबह भीषण सड़क दुर्घटना में टाटा मैजिक सवार 13 लोगों की मौत हो गई और 4 घायल हो गए। इसके पहले 26 अप्रैल को कुशीनगर में इसी तरह का स्कूल वाहन मानव रहित रेलवे क्रासिंग पर ट्रेन से टकरा गया था जिसमें 13 बच्चों की मौत हो गई थी

पुलिस अधीक्षक एसएस चिन्नपा ने बताया कि करीब 5 बजे टाटा मैजिक वाहन 17 सवारियों को लेकर शहाजहांपुर से सीतापुर जा रहा था। यह वाहन नेशनल हाईवे -24 पर सड़क किनारे खडे ट्रक में जा घुसा।

हादसा इतना भीषण था कि 9 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 8 गंभीर रुप से घायल हो गए। सभी घायलों को निकटवर्ती शाहजहांपुर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां 4 घायलों ने दम तोड़ दिया।  मृतकों की शिनाख्त कराई जा रही है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं।

Related Posts

Leave a Reply