एक दुल्हन तीन दूल्हा : एक ही मंडप में रीति-रिवाज के साथ तीन से शादी करेंगी सोला
न्यूज डेस्क
दुल्हन एक दूल्हा तीन। पर्दे पर नहीं वास्तव में ऐसा होने वाला है। यहां दुल्हन है जापान और चीन की मशहूर पोर्न स्टार सोला ओई। लेकिन उनके दूल्हे हैं तीन। अपने इसी शादी को लेकर को लेकर इन दिनों सोला सुर्ख़ियों में है। खबर है कि जल्द ही पोर्न स्टार सोला ओई पूरे रीति-रिवाज के साथ तीन लड़कों से एक साथ शादी करने वाली है।
सोला ओई की शादी टोकियो के पास मौजूद ओडाइबा में पुरे रीति-रिवाज से होगी। सोया एक ही मंडप में किसी एक लड़के के साथ नहीं बल्कि तीन लड़को के साथ शादी करेंगी। हालाँकि ये शादियां सोला ओई खुद नहीं कर रहीं है बल्कि उनसे ये शादियां एक कंपनी अपने इवेंट के तौर पर करवा रहीं है।
कंपनी का कहना है कि शादी के बाद तीनो में से कोई भी लड़का सोला पर अपना हक़ नहीं जता सकता है। कंपनी इस शादी के माध्यम से उन लोगों का सपना पूरा करना चाहती है जो एक पोर्नस्टार से शादी करने की चाह रखते है।
इस शादी के लिए सोला ओई उस कंपनी से 2.12 लाख रुपए बतौर फीस ले रही है। बताइए कैसा कलयुग है !