January 19, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular खेल दैनिक

पाकिस्तान की चोट पर डेनिस को दर्द, बॉयकॉट के मांग पर गंभीर को ही बना डाला आतंकी

[kodex_post_like_buttons]

न्यूज डेस्क 

ऑस्‍ट्रेलियन ब्‍लॉगर और पत्रकार डेनिस फ्रीडमैन ने इस बार तो हद ही कर डाला उन्हीने गौतम गंभीर को ‘आतंकी’ करार दे डाला। भारत और पाकिस्‍तान के रिश्‍तों पर गंभीर के बयान के बाद फ्रीडमैन ने  पर गंभीर पर निशाना साधते हुए उन्‍हें ‘बातों वाला आतंकी’ (वर्बल टेरेरिस्‍ट) बता डाला। मालूम हो कि, गंभीर ने कहा था कि भारत को पाकिस्‍तान का सभी तरह के क्रिकेट से न केवल बायकॉट करना चाहिए बल्कि सभी जगहों से बैन कर देना चाहिए। उन्‍होंने यह बयान पाकिस्‍तान की ओर से हाल ही में किए गए युद्धविराम उल्‍लंघनों पर दिया था। गंभीर ऐसे मसलों को लेकर काफी सक्रिय रहे हैं।

इसके बाद डेनिस फ्रीडमैन ने टि्वटर पर लिखा, ‘गौतम गंभीर बातों वाला आंतकी है। भारत और पाकिस्‍तान के रिश्‍तों को लेकर आज जो बकवास उसने की वह खतरनाक है।’ इसके बाद फ्रीडमैन ने टि्वटर पर अपना नाम भी डेनिस फ्रीडमैन से डेनिस गंभीर कर दिया। डेनिस सोशल मीडिया पर पाकिस्‍तान की तरफदारी करते हैं, और भारत पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं छोड़ते।

बता दें कि फ्रीडमैन ने पहले भी भारतीय क्रिकेटरों के बारे में बकवास लिख चुके हैं। डेनिस एकबात एकवार सचिन तेंदुलकर के लिए पूछा था कि वह कौन हैं। इसके अलावा उन्‍होंने भारत के नक्‍शे को लेकर भी आपत्तिजनक बयान दिया था।

Related Posts

Leave a Reply