इंतजार : अलग से सस्पेंशन सेटअप वाली Lafesta सिडान अभी सिर्फ चीन में
[kodex_post_like_buttons]
न्यूज डेस्क
दक्षिण कोरियाई वाहन निर्माता कंपनी हुंडई ने पेइचिंग मोटर शो में अपनी नई Lafesta सिडान कार को लॉन्च किउअ। फिलहाल यह कार का लुफ्त सिर्फ चीन में ही उठाया जा सकता है। इस कार की खासियत है इस कार में अलग से सस्पेंशन सेटअप लगा है। बेहत खूबसूरत इस साल के अंत तक चीन के बाजार में लांच की जा सकती है।
इस कार में 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.6 लीटर टर्बो पेट्रोल के इंजन ऑप्शंस हैं। ये इंजन क्रमश: 130 और 240 हार्सपावर ताकत जेनरेट करते हैं। दोनों ही इंजनों को 7 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस किया गया है।