घर की तंगी मिटाने के लिये यसोदा बनकर किया कई तरह का काम, फिर समांथा बनकर चमकी आसमान में
साउथ इंडियन फिल्मों की सुपरस्टार समांथा रुथ प्रभु अपना 31 वां जन्मदिन मना रही है। उनका जन्म 28 अप्रैल, 1987 में हुआ। जन्मदिन मानने के लिए समांथा अपने पति नागा चैतन्य के साथ किसी खास ट्रिप पर पहुंची हुई है। समांथा रुथ एक सफल अदाकारा के साथ-साथ स्टाइलिश एक्ट्रैस भी है।
पहली बार फिल्म ‘ये माया चेस्वे’ का ऑफर मिला, जिसके लिए बेस्ट डेब्यू का अवॉर्ड भी मिला। फिल्में ‘मेर्सल’ और ‘रंगस्थलम’ से रिकॉर्ड तोड़ की कमाई। अपनी पिछली ज़िन्दगी को कभी नहीं भूली इसका उदहारण है की वह ‘प्रत्यूषा सपोर्ट’ नाम का एनजीओ भी चलाती हैं। जिसमें महिलाओं और बच्चों के इलाज में मदद की जाती है।
बहुत ही कम लोग जानते है उनका दूसरा नाम है यशोदा। 6 अक्टूबर को गोवा में नागा चैतन्य से की शादी।