July 3, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक व्यापार

फेसबुक की नयी फीचर, अब किसी भी कमेंट को कर सकते हैं पसंद, नापसंद

[kodex_post_like_buttons]
न्यूज डेस्क 
लंबे इंतजार के बाद फेसबुक ने डिसलाइक ऑप्शन शुरू किया। फेसबुक ने पहले मैसेंजर में डिसलाइक का विकल्प दिया, वहीं अब कंपनी एक और डिसलाइक बटन की टेस्टिंग कर रही है। हालाँकि अभी इस नए फीचर को फेसबुक ने फिलहाल ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंण्ड में देखा गया है। अब देखना है कि फेसबुक इसे पूरी दुनिया में कब जारी करता है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार फेसबुक कमेंट में अपवोट (upvote) और डाउनवोट (downvote) बटन की टेस्टिंग चल रही है। डाउनवोट बटन को डिसलाइक के तौर पर ही देखा जा रहा है। अगर आपको कोई कमेंट या स्‍टेटस पसंद नहीं आता तो आप उसे डाउनवोट कर सकते है। दरअसल फेसबुक ने इस बार Reddit के downvote/upvote बटन को कॉपी किया है। इन दोनों बटन की मदद से यूजर्स अपनी सहमति और नाराजगी जाहिर करते हैं।

नए अपडेट के बाद कमेंट के नीचे अप/डाउन (↥↧) दो बटन आपको दिखेंगे जिनमें से नीचे की ओर तीर पर क्लिक कर आप किसी कमेंट को नापंसद कर सकते हैं और ऊपर की ओर वाले तीर को पसंद के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं।

Related Posts

Leave a Reply