खेर नहीं : 65,000 टैक्स चोरों को जेल पहुंचाने की तैयारी में मोदी सरकार
न्यूज डेस्क
अब 65,000 टैक्स चोरों की खैर नहीं। मोदी सरकार जल्द ही इन टैक्स न भरने वालों की हवा खिलने की तैयारी कर रही है। वित्त मंत्रालय ने इन करदाताओं को पहले नोटिस भेजेगी जिन्होंने पिछले कुछ वर्षों से रिटर्न नहीं भरा है। वैसे बता दें कि केंद्र सरकार के अधिक से अधिक टैक्स भरने की योजना रंग ला रही है। वित्त वर्ष 2017-18 में सरकार को प्रत्यक्ष कर के रूप में अतिरिक्त 1.5 लाख करोड़ रुपए मिले हैं।
सरकार का मानना है कि 2016 में नोटबंदी के नतीजे में टैक्स फाइल करने वालों की संख्या बढ़ी है। अधिकारियों का कहना है कि करीब 1.75 करोड़ संभावित करदाताओं को संदेश और ई-मेल के माध्यम से रिमाइंडर भेजे गए थे जिनमें से 1.07 करोड़ ने स्वेच्छा से अब तक रिटर्न फाइल किया है।
वित्त मंत्रालय के अनुसार एनएमएस के इस्तेमाल से उन लोगों को टारगेट किया जाएगा जिन्होंने नोटबंदी के दौरान 500 और 1000 रुपए के नोटों में 10 लाख या उससे ज्यादा जमा किया लेकिन अपना रिटर्न फाइल नहीं किया है। बता दें कि नॉन फाइलर्स मैनेजमेंट सिस्टम (एनएमएस) से टैक्स चोरी पकड़ना आसान है।