कैदी लालू को मोदी का तंज ‘अपनी दुकानदारी चलने के लिए रिम्स में हुए सिफ्ट’
न्यूज डेस्क
लालू यादव के एम्स से रिम्स में शिफ्टिंग को लेकर बिहार में राजनीति में हलचल शुरू हो गयी है। विपक्ष इसे राजनीतिक साजिश बता रहा है तो सत्ता पक्ष भी पीछे नहीं है। वहीं बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने इसे राजनीती की चाल बताते हुए कहा कि लालू एम्स में रहकर अपनी राजनीति की दुकानदारी चलना कहते हैं।
सुशली मोदी ने ट्वीट कर लिखा है कि एक कैदी तय करेगा कि इलाज कहां कराना है या मेडिकल बोर्ड तय करेगा। बता दें कि सोमवार को एम्स ने लालू को डिस्चार्ज कर दिया, जिसके बाद उन्हें दिल्ली एम्स से रांची के रिम्स में शिफ्ट करने के लिए भेज दिया गया। इसे लेकर लालू ने एम्स प्रबंधन को पत्र लिखा था कि मैं अभी बीमार हूं मुझे और इलाज की जरूरत है. जिसे एम्स ने नामंजूर कर दिया।