केंद्र को सुप्रीम कोर्ट की फटकार ‘आपको ताजमहल की परवाह नहीं’
सर्वोच्च अदालत ने केंद्र सरकार से कहा है कि वो देश और विदेश के विशेषज्ञों की मदद लें और इस ऐतिहासिक स्मारक का मूल रूप बहाल करने के लिए जरूरी कदम उठाएं।
जस्टिस एमबी लोकुर और जस्टिस दीपक गुप्ता की पीठ ने केंद्र सरकार को कड़े कहा, हमें नहीं पता कि केंद्र सरकार के पास इसकी विशेषज्ञता है या शायद नहीं है। अगर आपके पास विशेषज्ञता हो तो भी आप इसका उपयोग नहीं कर रहे हैं, या शायद आप इसकी परवाह नहीं करते।
एएनएस नाडकर्णी ने पीठ को बताया कि ताजमहल का प्रबंधन पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग को करना होता है। इस मामले में अगली सुनवाई 9 मई को होगी।