July 3, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

केंद्र को सुप्रीम कोर्ट की फटकार ‘आपको ताजमहल की परवाह नहीं’

[kodex_post_like_buttons]
न्यूज डेस्क 
सुप्रीम कोर्ट ने ताजमहल के बदलते रंग को लेकर चिंता जताते हुए केंद्र सरकार को फटकार लगायी। अपने टिप्पणी में कोर्ट ने कहा कि सफेद रंग का ये स्मारक पहले पीला हो रहा था लेकिन अब ये भूरा और हरा होता जा रहा है। ताजमहल के रंग में हो रहे इस बदलाव कोदेखते हुए कोर्ट ने सरकार से पूछा ‘आपको फिक्र है की नहीं ?

सर्वोच्च अदालत ने केंद्र सरकार से कहा है कि वो देश और विदेश के विशेषज्ञों की मदद लें और इस ऐतिहासिक स्मारक का मूल रूप बहाल करने के लिए जरूरी कदम उठाएं।
जस्टिस एमबी लोकुर और जस्टिस दीपक गुप्ता की पीठ ने केंद्र सरकार को कड़े  कहा, हमें नहीं पता कि केंद्र सरकार के पास इसकी विशेषज्ञता है या शायद नहीं है। अगर आपके पास विशेषज्ञता हो तो भी आप इसका उपयोग नहीं कर रहे हैं, या शायद आप इसकी परवाह नहीं करते।

एएनएस नाडकर्णी ने पीठ को बताया कि ताजमहल का प्रबंधन पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग को करना होता है। इस मामले में अगली सुनवाई 9 मई को होगी।

Related Posts

Leave a Reply