अमरनाथ : 12 फुट शिवलिंग ने दिए दर्शन, 28 जून से शुरू होगी यात्रा
[kodex_post_like_buttons]
न्यूज डेस्क
इस बार भी श्री अमरनाथ की पवित्र गुफा में 12 फुट ऊंचे बर्फ के शिवलिंग ने दर्शन दिए हैं और इस शिवलिंग के साथ पिंडी स्वरूप में माता पार्वती देवी जी के भी दर्शन हुए हैं। इसके अलावा दर्शन के दौरान शिवलिंग में पवित्र ज्योति के भी दर्शन हुए हैं। धार्मिक यात्रा श्री अमरनाथ यात्रा जो इस वर्ष 28 जून से आरंभ होगी व 26 अगस्त तक चलेगी, के लिए अधिकतर भक्तजन रजिस्ट्रेशन करवा रहे हैं। पता चला है देश में एक लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने अब तक इस यात्रा के लिए पंजीकरण कराया है। वहीं हेलीकॉप्टर टिकट के लिए ऑनलाइन बुकिंग 27 अप्रैल से शुरू हो गई है।वहीं जम्मू – कश्मीर के राज्यपाल एन.एन. वोहरा सोमवार को एक बैठक में अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा योजना की समीक्षा की। इस बैठक में पुलिस महानिदेशक एस.पी. वैद और मुख्य सचिव बी.बी. व्यास ने हिस्सा लिया। जम्मू के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) एस डी जामवाल ने कहा, ‘‘सुरक्षा बल तीर्थ यात्रा को पेश होने वाले किसी भी खतरे से निपटने के लिए साथ काम कर रहे हैं।’’