सीएसके ने लिखा सचिन के पिता का नाम, फैंस का फूटा गुस्सा, पड़ी लताड़
हुवा यूँ, सीएसके ने क्रिकेटर सुरेश रैना और सचिन की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘रमेश औऱ सुरेश।’ आपको बता दें कि सचिन तेंदुलकर के पिता का नाम रमेश तेंदुलकर था। जिसकी वजह से सचिन का पूरा नाम सचिन रमेश तेंदुलकर है। इस पोस्ट के बाद सचिन के फैंस गुस्सा हो गए और सीएसके पर फूट पड़े।
एक यूजर्स ने लिखा कि रमेश सचिन के पिता का नाम है और उनका अपमान नहीं सहा जाएगा। इतना ही नहीं एक फैन ने तो चेन्नई सुपर किंग को धमकी भी दे दी कि अगर उन्होंने इस कैप्शन और को वापस करके माफ़ी नहीं मांगी तो उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कर दी जाएगी।