January 19, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक व्यापार

बुज़ुर्गों की चेहरे पर चौड़ी मुस्कान, निवेश सीमा बढ़कर 15 लाख, मोदी सरकार देगी 10 हज़ार पेंसन 

[kodex_post_like_buttons]

न्यूज डेस्क

केंद्र की मोदी सरकार के इस फैसले ने वरिष्‍ठ नागरिकों बड़ी खुशखबरी दी है। अब प्रधानमंत्री वय वंदना योजना यानी पीएमवीवीवाइ के अंतर्गत वरिष्‍ठ नागरिक 15 लाख रुपये तक निवेश कर पाएंगे।  ऐसा करने से उन्‍हें हर माह दस हजार रुपये पेंशन मिलने का रास्‍ता साफ हो गया है। इतना ही नहीं इस योजना का सदस्‍य बनने की अंतिम तारीख भी 4 मई 2018 से बढ़ाकर 31 मार्च 2020 कर दी गयी है।बता दे, पहले इस योजना में निवेश सीमा 7.5 लाख रुपये ही थी। यह फैसला केंद्रीय कैबिनेट की मंजूरी के बाद लिया गया है। कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने इस खबर पर मुहर भी लगायी है। उनके अनुसार निवेश सीमा प्रति परिवार 7.5 लाख रुपये से बढ़ाकर 15 लाख रुपये करने से वरिष्ठ नागरिकों की सामाजिक सुरक्षा का कवर बढ़ जाएगा।

इस योजना की बात करें तो इसके तहत सदस्यों को 10 साल तक 8 प्रतिशत सुनिश्चित रिटर्न के रूप में पेंशन प्राप्त होती है। वरिष्ठ नागरिक मासिक, तिमाही, छमाही या वार्षिक आधार पर पेंशन लेते है। यही नहीं रिटर्न 8% से कम आने पर सरकार इसका बोझ अपने ऊपर लेती है। सरकार के अनुसार मार्च 2018 तक कुल 2.23 लाख वरिष्‍ठ नागरिकों ने इस योजना की सदस्यता ग्रहण की है। इससे पहले वरिष्‍ठ पेंशन बीमा योजना-2014 प्रभावी थी, जिसमें 3.11 लाख वरिष्‍ठ नागरिक पंजीकृत थे।

Related Posts

Leave a Reply