हाईकोर्ट ने हरभजन के खिलाफ जारी किया सम्मन, संग कहा हाज़िर नहीं होने पर होगी सजा
नोटिस में हरभजन सिंह और दो अन्य को 12 जून, 2018 को कोर्ट में पेश होकर अपना पक्ष रखने को कहा है। यह भी कहा गया है कि अगर निर्धारित तारीख पर हभजन व अन्य और उनका वकील अदालत में पेश होकर अपाना पक्ष नहीं रखते तो कोर्ट तीनों के खिलाफ एकतरफ़ा फैसला सुना सकती है।
मामले के अनुसार, जेट एयरवेज के एक पूर्व विदेशी पायलट ने क्रिकेटर हरभजन सिंह और दो यात्रियों को मानहानि नोटिस भेजा है। पायलट ने दावा किया है, इन तीनों की ‘गलत शिकायत’ पर पायलट की नौकरी चली गई। पायलट को कथित तौर पर नस्ली टिप्पणी करने को लेकर बर्खास्त कर दिया गया था।
हरभजन सिंह ने आरोप लगाया था कि पायलट बर्न्ड हुसैलिन ने दो महीना पहले एक घरेलू उड़ान के दौरान एक महिला यात्री के साथ बदसलूकी की और एक अन्य यात्री पर नस्ली टिप्पणी की थी।
हुसैलिन का प्रतिनिधित्व कर रहे समित शुक्ला ने कहा कि नोटिस का दो आधार है। पहला कि जेट एयरवेज ने यात्रियों की ‘गलत शिकायत’ पर कार्रवाई की और बाद में हरभजन ने हस्तक्षेप किया।