राजपाल के बाद सुरवीन चावला, 40 लाख के धोखाधड़ी में फांसी बह बोल्ड एक्ट्रेस
ख़बरों के अनुसार यह आरोप होशियारपुर निवासी सत्यापाल गुप्ता ने लगाया है। शिकायतकर्त्ता का कहना है कि सुरवीन ने फ़िल्म ‘नील बटे सन्नाटा’ में पैसा लगाने के लिए कहा और यह वायदा भी किया कि वह उसे 40 लाख के बदले 50 लाख रुपए वापिस देंगे। लेकिन ना ही उन्हें अपना 40 लाख मिला ना फायदा। सत्यपल ने सुरवीन के साथ उसके पति अकक्षे ठक्कर और भार्इ मनविन्दर चावला पर भी धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है। फिल्हाल पुलिस ने तोनों के खिलाफ होशियारपुर में केस दर्ज कर जांच शुरू की है। बता दे कुछदिन पहले ही इसी तरह का आरोप एक्ट्रेस कॉमेडियन राजपाल यादव पर लगा था। जिसके चलते राजपाल को सजा भी भुगतनी पद रही है। अब देखना यह है की सुरवीन के साथ क्या।