[kodex_post_like_buttons]
ममता पर मुकुल राय के आरोप , सिर्फ छह साल में कहाँ से आये 1200 करोड़ की संपत्ति
Mukul Roy’s allegations on Mamta, where in just six years, the assets of 1200 crore come from
न्यूज डेस्क कभी तृणमूल कांग्रेस के सेनापति ममता बनर्जी की करीबी मने जाने वाले मुकुल रॉय ने आज बंगाल के मुख्यमंत्री को संकट में डाल दिया है। तृणमूल छोड़कर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हुए मुकुल रॉय ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर आय बहिर्भूत संपत्ति का आरोप लगते हुए सवाल किया की तृणमूल सुप्रीमो के पास छह साल में 1200 करोड़ रुपये की संपत्ति कहां से आयी?
मुकुल ने कहा कि, ममता ने वर्ष 2012 से 2018 के बीच इस सम्पति को अर्जित किया है। दरअसल, मुकुल रॉय पर रेल मंत्री रहते सरकारी रकम का गबन करने का आरोप लगा है। इसके जवाब में उन्होंने ममता बनर्जी पर तोप दागते हुए कहा, उनके साले को गिरफ्तार करने के बाद अब उनकी (मुकुल की) गिरफ्तारी की साजिश रची जा रही है।
बता दे, 2012 में मुकुल राय के रेल मंत्री रहने के दौरान नौकरी के लिये तीन लाख लेने का आरोप लगाया गया है। इस मामले में उनके साले को गिरफ्तार किया गया है।