July 4, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक व्यापार

चीन की धमकी से भड़का अमरीका, कहा ‘बकवास बंद करो’

[kodex_post_like_buttons]
न्यूज डेस्क
चीन की धमकी से अमेरिका इस कदर  सीधे तौर पर  अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा की ‘बकवास  बंद करो, वरना अनजाम होगा बुरा’। घटना की शुरुवात चीन की एक खत से हुई।   इस लेटर में डेल्टा एयरलाइंस को ताइवान और तिब्बत को अलग देश बताने की वजह से चीन ने फटकार लगाई थी। जिसके बाद एयरलाइंस ने तुरंत माफी मांगी थी। अमेरिका ने लेटर को लेकर चीन सरकार के सामने मजबूती से अपना पक्ष रखा है। सारा सैंडर्स ने कहा कि हम चीन को कहते हैं कि अमेरिकी एयरलाइंस और नागरिकों को धमकाना बंद करें।
सीविल एवियशन एडमिनिस्ट्रेशन (सीएएसी) ने हाल ही में अमेरिका की 30 से अधिक एयरलाइंस समेत कुछ कैरियर्स को ताइवान, हांगकांग और मकाऊ के बारे में सुझाव देने वाली किसी जानकारी को हटाने कि लिए कहा था। जिसे व्हाइट हाउस ने चीन पर तीखा हमला बोला है। व्हाइट हाउस प्रेस सेक्रेटरी सारा सैंडर्स ने चीन की इस हरकत को ‘ऑर्वेलियन नॉनसेंस’ बताया है। आत्मनिर्भर ताइवान को चीन अपने क्षेत्र का एक अभिन्न हिस्सा मानता है, और इसके विपरीत किसी भी सुझाव पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करता रहा है। वहीं, हांगकांग और मकाऊ को चीन अपना विशेष प्रशासनिक क्षेत्र मानता है।

Related Posts

Leave a Reply