January 19, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular खेल दैनिक

शमी की पैतृक गांव सहसपुर रहने पहुंची हसीन, कहा ‘करूंगी बड़ा खुलासा ‘

[kodex_post_like_buttons]
न्यूज डेस्क
पत्‍नी के आरोपों में घिरे क्रिकेटर मोहम्‍मद शमी की मुसीबत अब और बढ़ती दिख रही है। पता चला है कि हसीन जहां रबिवार अचानक अपनी बेटी आयरा को लेकर यूपी के अमरोहा स्थित मोहम्‍मद शमी के घर पहुंच गईं। हसीन जहां के साथ उनका वकील भी था।
हसीन ने पहले अमरोहा के स्थानीय थाने में जाकर अपनी जान को खतरा बताकर सुरक्षा की मांग की। हसीन जहां सुबह 8 बजे के आसपास डिडौली कोतवाली थाना पहुंचीं। उन्होंने पुलिस से कहा कि अब उन्हें यहीं रहना है। इसलिए मुझे सुरक्षा की जरूरत है। फिर पुलिसकर्मियों के साथ वह शमी के घर पर पहुंचीं।
मोहम्मद शमी के खिलाफ मामला दर्ज करवाने के बाद से अब तक हसीन जहां कोलकाता में ही थीं। उनके अचानक से शमी के पैतृक गांव सहसपुर अलीनगर पहुंचने पर खलबली मच गई। हालांकि शमी के घर पर ताला लटका हुआ था। 
अलीनगर पहुंचकर हसीन जहां ने कहा कि वह मोहम्मद शमी को लेकर बड़ा खुलासा करने वाली हैं। इस खुलासे के बाद शमी की सच्चाई सबके सामने होगी। पता चला है कि अब शमी से पूछताछ के लिए कोलकाता पुलिस भी कुछ देर में शमी के गांव भी पहुंच रही है। इसके बाद हसीन पुलिस को अपने साथ हुए उत्पीड़न और दुष्कर्म से जुड़े सबूत देंगी।

Related Posts

Leave a Reply