पीएफ खाताधारकों के लिए खुशियोंभरा सप्ताह, मिलेंगे 8.55 फीसदी ब्याज
न्यूज डेस्क
यह सप्ताह पीएफ खाताधारकों के लिए काफी फायदेमंद होनेवाला है। ख़बरों के अनुसार 2017-18 के लिए लगभग 5 करोड़ पीएफ सब्सक्राइबर्स को पीएफ पर 8.55 फीसदी ब्याज मिल सकता है। जिसके लिए लेबर मिनिस्ट्री नोटिफिकेशन जारी करनेवाला है। पिछले 5 सालों में पीएफ पर मिलने वाली यह सबसे कम ब्याज दर होगी।
कर्नाटक चुनावों के कोड ऑफ कन्डक्ट मॉडल को देखते हुए इस पर जल्द फैसला लेने की बात सामने आई है। मंत्रालय द्वारा इस सम्बंध में इलेक्शन कमीशन से मंजूरी मांगी गई है। इस सप्ताह मंजूरी है।सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज की ब्याज दर पर सिफारिश को वित्त मंत्रालय भेजा जा चुका है और वित्त मंत्रालय से मंजूरी मिलते ही पीएफ की 2017-18 के लिए बढ़ी ब्याज दर को जारी कर दी जायगी।