सबसे न्यूनतम स्तर पर पहुंचा रूपया
न्यूज डेस्क
रुपया फरवरी, 2017 के बाद अपने सबसे निचले स्तर पर पहुंचा गया है। यूएस डॉलर के मुकाबले 67.07 के स्तर पर पहुँच गया है। यह पिछले एक साल में सबसे बड़ी गिरावट है। शुक्रवार को रूपया यूएस डॉलर के मुकाबले 66. 86 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। रुपए में गिरावट से पैट्रोलियम प्रोडक्ट्स का आयात महंगा हो जाएगा।
रुपये में इस गिरावट को क्षणिक बताया जा रहा है और मार्किट के जानकारों का कहना है कि कुछ समय में स्थिति में सुधार होगा। हालांकि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने कहा है कि वो 10 हजार करोड के सरकारी बांड खरीदेंगे। IFA ग्लोबल का कहना है कि इस कारण रुपये की स्थिति को कुछ सुधारने में मदद मिलेगी।