ट्रम्प-किम मुलाकात से पहले नॉर्थ कोरियाई सुप्रीम ने दबाव से इनकार
न्यूज डेस्क
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और नॉर्थ कोरियाई सुप्रीम लीडर किम जोंग उन के मुलाकात से पहले ही प्योंगयांग का बयान सामने आया है, जिसमे कहा गया है, नॉर्थ कोरियासमझौते के टेबल पर किसी के कहने पर नहीं आया। बता दे, अगले माह जून के पहले सप्ताह में ही डोनाल्ड ट्रंप और किम जोंग उन की पहली मीटिंग होने वाली है। हाल ही में हुई कोरिया समिट और नॉर्थ कोरिया द्वारा न्यक्लियर प्रोग्राम को बंद करने का ऐलान किया था, जिसके बाद कहा जा रहा था कि अमेरिका के दबाव में आकर और प्रतिबंधों के असर के बाद किम जोंग उन समझौते पर राजी हुए हैं। हालांकि, नॉर्थ कोरिया ने इन दावों को बकवास बताते हुए कड़ी आलोचना की है।