सिद्धारमैया ने पीएम, को भेजा कानूनी नोटिस, कांग्रेस करेगी 100 करोड़ का मानहानि का मुकदमा
न्यूज डेस्क
कांग्रेस सरकार पर लगाए गए आरोपों के लिए कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, बीएस येदियुरप्पा और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को कानूनी नोटिस भेजा है। इस नोटिस में बीजेपी के राज्य में चुनावी विज्ञापन का हवाला दिया गया है। दरअसल, भाजपा द्वारा जारी इस विज्ञापन में सिद्धारमैया सरकार को निशाना बनाया गया है। जिसके बाद सिद्धारमैया ने प्रधानमंत्री मोदी से माफी मांगने को कहा है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सिद्धारमैया ने धमकी दी है कि अगर बीजेपी और पीएम मोदी ने माफी नहीं मांगी तो वह आपराधिक और मानहानि का मुकदमा करेंगे। उधर, कांग्रेस ने धमकी दी है कि वह इस मामले में 100 करोड़ रुपये का मानहानि का मुकदमा करेगी।