July 5, 2024     Select Language
दैनिक

ग्राहकों के दरवाजे तक डीजल की होम डिलीवरी 

[kodex_post_like_buttons]

न्यूज डेस्क

अब नहीं जाना पड़ेगा पेट्रोल पंप तक। आपको घर बैठे पेट्रोल-डीजल मिलेगा। इंडियन ऑयल कार्पोरेशन की तर्ज पर हिंदुस्तान पेट्रोलि‍यम ने भी डीजल की होम डिलीवरी शुरु कर दी है। शुरु में कंपनी सिर्फ डीजल की होम डिलीवरी कर रही है। फ़िलहाल यह सुवि‍धा मुंबई में ही शुरु की गई है। बाद में पुरे देश में शुरू होगा।

एचपीसीएल के ग्राहकों के दरवाजे तक तेल की होम डिलिवरी एक मध्यम आकार के फ्यूल टैंकर की मदद से होगी, जिस पर डीजल डिस्पेंसर लगा होगा। तेल कंपनी अभी यह सुविधा कुछ खास ग्राहकों को ही देगी, जो अधिक मात्रा में डीजल का इस्तेमाल करते हैं। मॉल, फैक्ट्री या अन्य कमर्शियल जगहों पर डीजल की सप्लाई की जाएगी जहां बड़े डीजल जेनरेटर या अन्य मशीनें लगी हैं। आम ग्राहकों को अभी घर पर डीजल मंगवाने की सुविधा नहीं मिलेगी। इस सुविधा से ग्राहकों के समय की बचत होगी।

Related Posts

Leave a Reply