January 19, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular खेल

मुँह के बल गिरने के बाद धोनी को आयी बेहतर गेंदबाज़ी की याद   

[kodex_post_like_buttons]

न्यूज डेस्क

राजस्थान राॅयल्स के हाथों मुँह  के बल गिरने के बाद धोनी को आयी बेहतर गेंदबाज़ी की याद। नई दिल्ली में शनिवार एक रोमांचक मैच में राजस्थान राॅयल्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स को चार विकेट से हराकर आईपीएल-11 के प्लेआफ में पहुंच सकता है। बटलर ने 11 चौकों और 2 छक्कों की बदौलत 60 गेंदों पर नाबाद 95 रनों की शानदार पारी खेली।

हार से निराश चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने ने कहा, ”मुझे लगता है कि गेंदबाजी में थोड़ा और बदलाव लाने की जरूरत है। मुझे लगता है कि गेंदबाजों ने हमें कुछ हद तक नीचे जाने दिया। हम यह कह सकते हैं कि हम बेहतर हो सकते हैं। अगर हमें अब आगे बढ़ना है तो हमें हर मैच में अपना शतप्रतिशत देना होगा।”
पहले टाॅस जीतकर चेन्नई ने बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट गंवा कर 176 रन बनाए। जवाब में उतरी राजस्थान ने अकेले बटलर के दम पर इस मैच को एक गेंद शेष रहते जीता।

Related Posts

Leave a Reply