नेपाल में खाई में गिरा बस, 5 की मौत, 15 घायल
न्यूज डेस्क
नेपाल में महेंद्रनगर से प्यूठान जा रही यात्रियों की बस वड्डा के पास असंतुलित होकर खाई में गिर गई जिससे 5 लोगों की मौत हो गई व 25 यात्री घायल हो गए।
जानकारी के मुताबिक हादसे में चार यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक यात्री ने अस्पताल में दम तोड़ा। सभी घायलों को कोहलपुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिला पुलिस अधीक्षक राजेंद्र प्रसाद पोखरेल ने बताया कि मृतकों की पहचान गोमुख के हीरा टम्टा, हरि मल, प्यूठान की सविता शर्मा, कंचनपुर जिले के कृष्णपुर नगर पालिका वार्ड नंबर दो की सरिता चंद और कैलाली जिले के वार्ड नंबर एक के वीरू चौधरी शामिल हैं।
बताया जा रहा है दुर्घटना की खबर मिलते ही स्थानीय अआला अधिकारी घटनास्थलपर पोल्हूंचे और मृतकों को सरकारी मुआवजा देने की घोषणा की।