शहर उड़ने की थी तैयारी, विस्फोटकों का जखीरा बरामद कर नक्सलियों के मंसूबों में फेरा पानी

न्यूज डेस्क
सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) और झारखंड पुलिस की संयुक्त टीम ने जब विस्फोटों का इतना बड़ा जखीरा देखा तो सबके होश उड़ गए। सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम ने झारखंड के डिगरी नामक गांव के घर से लैंड माइन में इस्तेमाल किए जाने वाले विस्फोटक को भारी मात्रा में बरामद किया है। बरामद सामग्री में 482 जेलाटिन स्टिक, 889 डेटोनेटर, 250 मीटर कोरेक्स वायर, दो सेफ्टी फ्यूज सहित अन्य सामान बरामद है। आशंका जताई जा रही है कि नक्सली इस विस्फोटक के जरिए पुरे शहर को ही उड़ने की तैयारी में थे।
सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, झारखंड की औद्योगिक नगरी जमशेदपुर से महज 35 किलोमीटर दूरी पर स्थिति डिगरी गांव में सीआरपीएफ के 193वीं बटालियन के कमांडो और झारखंड पुलिस की टीम नक्सलियों के ठिकानों की तलाश में निकली थी। तभी गांव के एक घर इन विस्फोटकों को देखकर उनकी आंखे खुली की खुली रह गईं। बरामद किए गए सामान का इस्तेमाल नक्सली लैंड माइन बिछाने के लिए करते हैं। उन्होंने बताया कि इन्हीं लैंड माइन में विस्फोट कर जवानों को अपना निशाना बनाते हैं।