सीएम सिद्धारमैया ने राज्यपाल को सौंपा अपना इस्तीफा, बीजेपी को रोकने जोरदार कोशिश में कांग्रेस
[kodex_post_like_buttons]
न्यूज डेस्क
कांग्रेस के सीएम सिद्धारमैया ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। कर्नाटक में अब सरकार बनाने की परिस्थितियां साफ हो गई है। इसी बिच बीजेपी के सीएम उम्मीदवार बीएस येदुरप्पा ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, राज्य की जनता ने कांग्रेस को रिजेक्ट किया है। येदुरप्पा ने कहा कि कर्नाटक कांग्रेस के रिजेक्ट होने के बाद भी सत्ता हथियाने की कोशश में लगी है।कर्नाटक में बीजेपी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला और कांग्रेस और जेडीएस साथ मिलकर सरकार बनाने की योजना बना रहे हैं। इस बीच कर्नाटक में बीजेपी के सीएम उम्मीदवार बीएस येदुरप्पा ने प्रेस कांफ्रेंस कर ह सब बाते कही। बता दें कि अब तक आए रूझानों में बीजेपी 106 सीटों पर जीत मिली है, लेकिन स्पष्ट बहुमत नहीं ले पाई। इस बीच कांग्रेस और जेडीएस सरकार बनाने की पूरी कोशिश में लगी है।
येदुरप्पा ने प्रेस कांफ्रेंस में कर्नाटक की जनता बीजेपी को राज्य में बहुमत दिलाने और सबसे बड़ी पार्टी चुनने के लिए शुक्रिया अदा किया।
इस बीच कांग्रेस के सीएम सिद्धारमैया ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। कर्नाटक में अब सरकार बनाने की परिस्थितियां साफ हो गई है। कांग्रेस 78 और जेडीएस और जेडीएस बहुमत के आंकड़े का पार कर आसानी से सरकार बनाने का दावा कर रही है। हालांकि, कर्नाटक गवर्नर ने अभी तक किसी भी पार्टी को मिलने का समय नहीं दिया है। बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर ऊभरी है, इसलिए टेक्निकल रूप से बीजेपी को ही गवर्नर सरकार बनाने के लिए कह सकती है।