30 साल बाद खून के आरोप से बरी हुए नवजोत सिंह सिद्धू
न्यूज डेस्क
30 साल बाद सुप्रीम कोर्ट से बरी हुए पंजाब कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू। 30 साल पुराने रोडरेज के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए उन्हें बरी कर दिया है।
बता दे, मामला साल 1998 का है। सिद्धू का पटियाला में कार से जाते समय गुरनाम सिंह नामक बुजुर्ग व्यक्ति से झगड़ा हो गया। आरोप है कि उनके बीच हाथापाई भी हुई और बाद में गुरनाम सिंह की मौत हो गई।
इस मामले में हाईकोर्ट ने नवजोत सिंह को तीन साल की सजा सुनाई थी जिसके बाद नवजोत सिंह और रुपिंदर सिंह ने हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। सुप्रीम कोर्ट ने 18 अप्रैल को इनकी याचिका पर सुनवाई पूरी होने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था।
गौर करने वाली बात यह है कि जिस सरकार में नवजोत सिंह सिद्धू मंत्री है, वही पंजाब सरकार उनके खिलाफ केस लड़ रही है। 12 अप्रैल को हुई सुनवाई के दौरान सिद्धू को उस वक्त करारा झटका लगा था, जब राज्य सरकार ने पूर्व क्रिकेटर को रोडरेज की घटना में दोषी बताया था।