खास बात है इनके खून में, नहीं देते तो गर्व में ही मर जाते 24 लाख बच्चे
न्यूज डेस्क
पिछले 60 सालों से अपना खून देकर इन्होने अब तक 24 लाख बच्चों की जान बचा चुके हैं। इनकी इस महँ कार्य के लिए उनके हाथ को ‘गोल्डन आर्म’ व उनको भगवान कहा जाता है। यह हैं ऑस्ट्रेलिया के रहने वाले जेम्स हैरिसन।
डॉक्टर के मुताबिक, 81 साल के बुजुर्ग जेम्स हैरिसन के खून में एक विशेष यूनिक एंटीबॉडी मौजूद है। इसे एंटी-डी कहा जाता है जो आम लोगों के खून में नहीं है। ये एंटी बॉडी गर्भ में पल रहे तमाम बच्चों को ब्रेन डैमेज या दूसरी घातक बीमारी से लड़ने की ताकत देता है। डॉक्टर्स बताते हैं कि बीते 60 सालों में जेम्स के खून दान कर की वजह से लाखों बच्चों की जान बच सकी। नहीं होता तो ये बच्चे गर्भ में ही मर जाते।