November 23, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक व्यापार

पीएनबी : 13000 करोड़ के घोटाले में 12000 पन्नों का चार्जशीट, ‘ वांटेड’ मेहुल चौकसी  का नाम शामिल 

[kodex_post_like_buttons]
न्यूज डेस्क
13000 करोड़ के घोटाले के लिए 12000 पन्नों का चार्जशीट।  पंजाब नेशनल बैंक के  घोटाले में सीबीआई ने बुधवार को यह चार्जशीट दायर कर दी। हालाँकि यह दूसरी चार्जशीट है। जिसमें  12000 पन्नों की  का इस्तेमाल किया गया। सीबीआई ने ये चार्जशीट मुंबई के स्पेशल सीबीआई कोर्ट में दायर की। इसमें नया नाम मेहुल चौकसी का है। वतौर ‘वांटेड ‘ मेहुल चौकसी का नाम इस लिस्ट दिया गया है। सीबीआई द्वारा दायर की गई पहली चार्जशीट में मेहुल चौकसी का नाम नहीं दिया गया था। सीबीआई ने ये चार्जशीट आईपीसी की धारा 409, 420, 120बी के तहत दायर की है।
इस चार्जशीट में 5 आरोपियों के खिलाफ 7500 पेज की चार्जशीट दायर की गई थी।
बता दे , पहली चार्जशाटी में बताया गया था कैसे आरोपियों ने बैंक अफसरों के साथ मिलकर फर्जी एलओयू तैयार किए और 2011 से 2018 तक हजारों करोड़ की रकम विदेशी अकाउंट्स में ट्रांसफर की।

Related Posts

Leave a Reply