वैज्ञानिकों को मिला 20 अरब सूर्य जैसा ब्लैक होल. आयी नजदीक तो धरती से मिटा देगी जीवन का नामों निशान
न्यूज डेस्क
खगोल वैज्ञानिकों ने एक ऐसे ब्लैक होल का पता लगाया है जो रोजाना तेजी से बढ़ रहा है। वैज्ञानिकों का दावा है कि ये ब्लैक होल इतनी तेजी से बढ़ रहा है कि यह पूरी आकाशगंगा की तुलना में हजारों गुना अधिक उज्ज्वल है। इसका साइज 20 अरब सूर्यों के जितना है और खुद को बनाए रखने के लिए ये हर दो दिन में सूरज जितने विशाल खगोलीय पिंड को निगलता है। इस ब्लैक होल का यूरोपियन स्पेस एजेंसी के हाल ही में रिलीज किए गए डाटा की मदद से ऑस्ट्रेलियन नेशनल यूनिवर्सिटी के खगोल वैज्ञानिकों ने की है।