July 7, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक धर्म

वैज्ञानिकों को मिला  20 अरब सूर्य जैसा ब्लैक होल. आयी नजदीक तो धरती से मिटा देगी जीवन का नामों निशान   

[kodex_post_like_buttons]

न्यूज डेस्क 

खगोल वैज्ञानिकों ने एक ऐसे ब्लैक होल का पता लगाया है जो रोजाना तेजी से बढ़ रहा है। वैज्ञानिकों का दावा है कि ये ब्लैक होल इतनी तेजी से बढ़ रहा है कि यह पूरी आकाशगंगा की तुलना में हजारों गुना अधिक उज्ज्वल है। इसका साइज 20 अरब सूर्यों के जितना है और खुद को बनाए रखने के लिए ये हर दो दिन में सूरज जितने विशाल खगोलीय पिंड को निगलता है। इस ब्लैक होल का यूरोपियन स्पेस एजेंसी के हाल ही में रिलीज किए गए डाटा की मदद से ऑस्ट्रेलियन नेशनल यूनिवर्सिटी के खगोल वैज्ञानिकों ने की है।

वैज्ञानिकों का कहना है कि अगर ये ब्लैक होल पृथ्वी के नजदीक होता तो धरती पर जीवन नामुमकिन हो जाता। इस ब्लैक होल से भारी मात्रा में पैराबैंगनी किरणे और एक्स-रे निकलती हैं, जो जीवन को नष्ट कर देता।
ये ब्लैक होल हर 10 साल में एक प्रतिशत के आकार से बढ़ रहा है, लेकिन हाल के सालों में इसका आकार तेजी से बढ़ा है। वैज्ञानिकों ने कहा कि अगर ये हमारे मिल्की वे यानी की आकाशगंगा में आ जाए तो चांद से कई गुना ज्यादा रौशनी पैदा करेगा। इसके आने से आकाशगंगा में इतनी रौशनी हो जाएगी कि बाकी सभी मौजूद तारों की रौशनी इसके सामने फीकी पड़ जाएगी।

Related Posts

Leave a Reply