July 5, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

सावधान: आगामी 12 घंटो चक्रवाती तूफान की चेतवानी,  तेज हवाओं के साथ आंधी की आशंका  

[kodex_post_like_buttons]
न्यूज डेस्क 
मौसम विभाग की ओर से आज दोपहर में एकबार फिर चेतावनी जारी की गयी। डॉ के साथीदेवी ने बताया कि आगामी 12 घंटो तक उत्तर-पश्चिम भारत में तेज हवाओं के साथ आंधी आने की आशंका है। उन्होंने बताया कि राजस्थान में धूल भरी आंधी आने की आशंका है। वहीं जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, यूपी, दिल्ली और उत्तर-पश्चिम भारत में तेज हवाओं के साथ बारिश होगी।

मौसम विभाग की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार अरब सागर के बीच में यमन के पास ‘गल्फ अॅाफ एडन’ में निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, जिसकी पहचान चक्रवाती तूफान ‘सागर’ के रूप में की जा रही है. यह तूफान अगले 12 घंटे में पश्चिम की ओर बढ़ेगा। वहीं अगले 24 घंटे में यह पश्चिम-दक्षिण की ओर बढ़ेगा। जिसके कारण 50 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी और बारिश होने की भी आशंका है.

Related Posts

Leave a Reply