February 23, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक व्यापार

जितना दुर्लभ एरर, उतना ज्‍यादा भाव, खामिया भरे नोटों के मिलेंगे 100 गुना ज्यादा कीमत 

[kodex_post_like_buttons]
न्यूज डेस्क
नोट बंदी के बाद एटीएम से निकलनेवाले नोटों में कई बार कुछ खामिया पायी गयी।जिससे देख लोगों के पास ऐसे नोटों को रख देने  के अलावा कोई काम नहीं रहा। क्यूंकि यह नोट ना हीं तो बैंक लेंगे  ना ही बाजार में चलने से रहे। लेकिन अब यही नोट आपके लिए जैकपट खोलने वाले हैं।
अगर आपके पास खराब नोट जिसमें कि किसी प्रकार की एरर या गलती हो और बैंक इन्‍हें नहीं ले रहे हैं तो अब आपको टेंशन लेने की जरुरत नहीं है क्‍योंकि अब ऐसी नोटों का भी आपको 100 गुना दाम मिल स‍कता है। इकोनॉमिक्‍स टाइम्‍स की रिर्पोट के अनुसार सरकारी छापेखाने की गलती या टेक्निकल एरर में अपनी वैल्‍यू खो देने वाले नोटों और सिक्‍कों की बाजार में बड़ी कीमत है।
बिना नंबरों का कोई नोट या फैंसी सीरीज वाले कुछ नोट आपको अपनी फेसवैल्‍यू के सौ गुने से भी ज्‍यादा कीमत दिला सकते हैं। तो अगर करेंसी एंटीक है तो कीमत कितनी भी ज्‍यादा हो सकती है।
इकोनॉमिक्‍स टाइम्‍स में अपनी रिर्पोट में आगे बताया कि ऑल इंडिया फाइन ऑर्ट्स एण्‍ड क्राफ्ट सोसायटी में चल रहे नेशनल न्‍यूमिस्‍मैटिक एग्जिबिशन में जहां देश और दुनिया की नई-पुरानी मुद्राओं की नुमाइश चल रही है, वहीं करेंसी कलेक्‍टर और डीलर भी अपने दुर्लभ खजाने को बेच रहे हैं। यहां पर मिंट एरर वाले नोटों और सिक्‍कों की भी अपनी कीमत है। 100 रुपए का एक नोट जिस पर नंबर ही नहीं छपे, 8-10 हजार रुपए कीमत रखता है। एक तरफ हेड और दूसरी तरफ उसी के इंप्रेशन वाले 1 रुपए के सिक्‍के के लिए लोग 3 से 5 हजार रुपए तक देने को तैयार हैं। फैंसी नंबर सीरीज वाले नोट मूल कीमत से सौ गुना महंगा बिक रहे हैं।
इस पर रॉयल न्‍यूमिस्‍मैटिक सोसायटी के प्रेसिडेंट का कहना है कि कीमत इनके दुर्लभ होने में है।कुछ एरर ऐसे भी हैं जो शायद ही कभी रिपीट हों। ऐसे में जितना दुर्लभ एरर, उतना ज्‍यादा भाव।

Related Posts

Leave a Reply