July 4, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक सफर

‘खेत चिड़िया चुगने’ से पहले ही जान ले इन बातों को  

[kodex_post_like_buttons]

 

अन्य शहर या विदेश जा रहे हैं, और रहने के लिए होटल में रूम बुक कर रहे हैं, तो पहले इसे जरूर पढ़ लें। यहां बताई जा रही जानकारी, सही होटल चुनने और आपके बजट के साथ-साथ से‍हत का ख्याल रखने में भी मददगार साबित होंगी।

1 . होटल की ऑन लाइन बुकिंग कर रहे हैं, तो एक ही बार में किसी होटल को बुक करने से पहले, अन्य होटल्स से उसकी तुलना करके देखें और उनकी सुविधाओं की भी।
2 चेक इन करते वक्त लंच या डिनर के बारे में जांच लें। कई होटल्स में इनके चार्ज अधिक होते हैं। ऐसे में आप अपना भोजन बाहर भी कर सकते हैं।
3 होटल के कमरे साफ हों और बेडशीट एवं अलमारियां भी साफ-सुथरी हों, इसे भी जांच लें, ताकि आपको किसी तरह की एलर्जी या स्वास्थ्य समस्या न हो।
4 सुबह की चाय आप चाहें तो खुद बनाकर पी सकते हैं, जिसके लिए गर्म पानी हेतु केटल, टी बैग्स और शुगर रूम में उपलब्ध होता है और इसके चार्जेस रूम चार्ज में ही शामिल होते हैं। लेकिन अगर आप चाहें तो अगर से अपने लिए चाय मंगवा सकते हैं, जो आपके बिल में एड होगा।
5 कपड़ों पर स्त्री के लिए वैसे तो फाइव स्टार या अच्छे होटल्स में आयरन उपलब्ध होता है, लेकिन अगर न हों, तो आप होटल प्रबंधन से उचित व्यवस्था की बात कर सकते हैं।
6 होटल रूम में अगर फ्रिज है तो आप उसमें अपनी खाद्य सा पेय सामग्री रख सकते हैं। लेकिन होटल द्वारा उपलब्ध करवाई गई ड्र‍िंक या कोल्ड्रिंक लेने से पहले जान लें कि यह आपके बिल में अवांछित बढ़ोतरी भी कर सकते हैं।
7 बाथरूम में उपलब्ध कराई जाने वाली सामग्री का, वैसे तो अलग से कोई चार्ज नहीं लिया जाता, लेकिन कुछ होटल्स इसके भी चार्ज वसूल करती हैं, इस बात का विशेष ध्यान रखें।

Related Posts

Leave a Reply