यूपी: तेज रफ्तार ट्रक ने 18 श्रद्धालुओं को कुचला, 10 की घटनास्थल पर ही मौत, बाकि गंभीर
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक घटना सुबह 4.30 बजे हुई है। सभी लोग टनकपुर के पास स्थित मां पूर्णागिरि मंदिर में दर्शन करने पैदल चले थे। रात्रि विश्राम के बाद तड़के चक्रपुर से टनकपुर की तरफ जा रहा था, तभी बिचई में सेल टैक्स ऑफिस पास पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने श्रद्धालुओं को रौद दिया। हादसे में 10 श्रद्धालुओं की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि 18 लोग घायल हो गए। घटना के बाद घातक ट्रक वहां से भाग निकला। पुलिस अभी मामले की जांच कर उस ट्रक की तलाश में जुट गयी है।