July 4, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक व्यापार

खुशखबरी : अब पम्प से पेट्रोल-डीजल भरवाने के लिए भी मिलेंगे लोन

[kodex_post_like_buttons]
 न्यूज डेस्क 
अब पेट्रोल-डीजल भरवाने  के लिए भी मिलेंगे लोन। जी हाँ यह सुविधा हिंदुस्तान पेट्रोलियम के पेट्रोल पंपों पर ग्राहकों को  श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस कंपनी (एसटीएफसी)। इसे डिजिटल आधार पर दिया जाएगा। इस संबंध में दोनों कंपनियों ने एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।
एसटीएफसी ने एक बयान में बताया कि इस सुविधा से ग्राहक वाहन के लिए डीजल, पेट्रोल और लुब्रिकेंट को ऋण पर खरीद सकते हैं। एसटीएफसी अभी वाणिज्य वाहन और टायर खरीदने के लिए ऋण देती है।

कंपनी ने कहा कि इस संबंध में लेनदेन नकदी और कार्ड रहित होगा। एसटीएफसी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी उमेश रेवांकर ने कहा कि इससे छोटे ट्रांसपोर्ट मालिकों और खुद का ट्रक खरीदने वालों को आसानी होगी। यह ऋण सुविधा ‘एकबारगी पासवर्ड’ (ओटीपी) आधारित डिजिटल मंच से संचालित होगी। इसकी अवधि 15 से 30 दिन रहेगी।

Related Posts

Leave a Reply