कर्णाटक: तीसरे टेप ने बीजेपी पर गिराया गाज, चॅनेल का दावा: बहुमत परिक्षण से पहले येदूरप्पा दे सकते हैं इस्तीफा
[kodex_post_like_buttons]
न्यूज डेस्क
बीजेपी द्वारा जरुरी संख्या ना जुटा पाने के कारण येदूरप्पा खेमें खासी निराशा देखी जा रही है। ऐसा बताया जा रहा है कि येदुरप्पा सदन में एक भाषण दे सकते हैं। जिसे तैयार कर लिया गया है। और उसके बाद वह अपना इस्तीफा दे सकते हैं। इस बात की जानकारी स्थानीय टीवी चैनल टीवी-9 ने दी यह। टीवी चॅनेल के मुताबिक बीएस येदुरप्पा बहुमत परीक्षण से पहले इस्तीफा दे सकते हैं।
अदालत निर्देश अनुसार आज 4 बजे सदन में बीजेपी को बहुमत साबित करना है। लेकिन इससे पहले एक और टैप ने खलबली मचा दी है। इस बार आरोप है कि सीएम येदुरप्पा ने कांग्रेस विधायक बीसी पाटिल को पद और अन्य लालच देकर अपने पक्ष में वोट करने को कहा है। कांग्रेस विधायक पाटिल ने इस पूरी बातचीत को रिकॉर्ड कर लिया और सदन में बहुमत साबित होने से पहले इसे रिलीज कर दिया। ये तीसरा टैप है जिसमें बीजेपी पर आरोप है कि वो लगातार कांग्रेस और जेडीएस के विधायकों को अपने पक्ष में करने के लिए तमाम हथकंडे अपना रही है।
सबसे पहला कथित टैप बीजेपी समर्थक जनार्दन रेड्डी का आया था जिसमें वो एक कांग्रेस विधायक को येदुरप्पा के पक्ष में वोट देने के लिए ललचा रहे हैं। इस कथित टैप में आरोप है कि जनार्दन रेड्डी कांग्रेस विधायक को करोडों रुपए और वोट के बदले मंत्री पद देने का लालच दे रहे हैं।
इससे पहले येदुरप्पा के बेटे बी वाय विजेंद्र का एक कथित टैप रिलीज हुआ जिसमें आरोप है कि उन्होंने कांग्रेस विधायक की पत्नी से येदुरप्पा के पक्ष में वोट करने को कहा। बदले में पद और पैसे का लालच दिया गया।