सावधान : अब इन प्रतिष्ठानों में प्लास्टिक इस्तेमाल करने पर मिलेगी सजा
[kodex_post_like_buttons]
न्यूज डेस्क
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने देश के सभी विश्वविद्यालय और शिक्षा संस्थानों पर प्लास्टिक, बोतल और थैतियों आदि पर प्रतिबंध लगा दिया है। यूजीसी ने निर्देश देते हुए कहा है कि प्रबंधक अपने कॉलेज के कैंपस में प्लास्टिक, बोतल और थैतियों आदि पर प्रतिबंध लगाएं। यूजीसी ने यह निर्देश केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय की द्वारा जारी उस एडवाइजरी के बाद दिया है जिसमें बताया गया है कि भारत इस साल 5 जून को संयुक्त राष्ट्र की तरफ से पर्यावरण पर सबसे बड़ा समारोह विश्व पर्यावरण दिवस को वैश्विक स्तर पर आयोजित कर रहा है। इस साल समारोह की थीम ‘बीट प्लास्टिक पॉल्यूशन’ यानी ‘प्लास्टिक प्रदूषण को हराओ’ रखी गई है।
मंत्रालय के निर्देश के बाद अब जल्द ही देश के सभी विश्वविद्यालयों के परिसर प्लास्टिक मुक्त दिखाई देंगे। इसके अलावा मंत्रालय ने 19 टीमों के गठन का भी आदेश दिया है, जो पूरे देश में 24 समुद्री तटों या इतने ही प्रदूषित नदी-झील के किनारों की सफाई की जिम्मेदारी संभाले।