January 19, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक स्वास्थ्य

दिल के दौरे को 50 प्रतिशत कम करता है  यह खास आयुर्वेदिक औषधि

[kodex_post_like_buttons]

न्यूज डेस्क

एक अंतरराष्ट्रीय पत्रिका में प्रकाशित अध्ययन में दावा किया गया है किआयुर्वेदिक औषधि बीजीआर-34 दिल का दौरा पड़ने के खतरे में 50 प्रतिशत काम कर देता है। ‘जर्नल ऑफ ट्रेडिशनल एंड कंप्लीमेंटरी मेडिसिन’ प्रकाशित खबर अनुसार खासकर मधुमेह के मरीजों में यह औषधि जादू सा काम करता है।

अध्ययन के अनुसार इस आयुर्वेदिक दवा के क्लिनिकल ट्रॉयल में शामिल हुए मरीजों में ग्लाइकोसाइलेटेड हीमोग्लोबिन स्तर की जांच की गई और यह कम से कम आधे मरीजों में यह नियंत्रण में था। ग्लाइकोसाइलेटेड हीमोग्लोबिन स्तर की जांच मधुमेह मेलिटस के दीर्घकालिक नियंत्रण की निगरानी के लिए की जाती है।
यह परिणाम इसके मद्देनजर महत्व रखता है कि सामान्य के नजदीक ग्लाइकोसाइलेटेड हीमोग्लोबिन स्तर माइक्रोबस्कुलर और मैक्रोवास्कुलर जटिलताओं के खतरे को कम करता है जिससे अंग और ऊतक क्षति होती है। इस औषधि को सीएसआईआर लेबोरेटरीज, नेशनल बोटैनिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट और सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिसिनल एंड एरोमैटिक प्लांट (सीआईएमएपी) द्वारा तैयार किया गया है।

Related Posts

Leave a Reply