November 23, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक धर्म

संबिधान के आढ़ में भगत सिंह को शहीद का दर्जा नहीं देना चाहता पंजाब सरकार कहा, नहीं है अधिकार

[kodex_post_like_buttons]

न्यूज डेस्क

पंजाब में भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव को शहीद का दर्जा नहीं दे सकते पंजाब सरकार। शहीदों की आधिकारिक लिस्ट की मांग पर जवाब देते हुए पंजाब सरकार ने  ये कहा । पंजाब सरकार ने संविधान के आर्टिकल 18 का जिक्र करते हुए बताया है कि एबोलिशन ऑफ टाइटल्स नियम के तहत भगत सिंह औपचारिक तौर पहर शहीद नहीं कहे जा सकते, पंजाब सरकार ने बताया है कि राज्य सरकार के पास इसका कोई अधिकार नहीं है।

बता दे, भगत सिंह और उनके साथियों को शहीद का दर्जा दिलाने को लेकर जबर विरोधी संघर्ष कमेटी के कनवीनर जसवंत सिंह भारटा आठ दिनों से पंजाब में भूख हड़ताल कर रहे हैं।

पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में वकील हरिचंद अरोड़ा ने पंजाब सरकार को चिट्ठी लिख पूछा था कि क्या पंजाब में भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव को शहीद का दर्जा दिया गया है। साथ ही इन्होंने सरकार से शहीदों का आधिकारिक लिस्ट भी उन्हें दिए जाने की मांग की थी।
पंजाब सरकार ने इस चिट्ठी के जवाब में दिल्ली हाईकोर्ट के एक फैसले का भी जिक्र किया है। विरेंद्र सांगवान वर्सेज यूनियन ऑफ इंडिया एंड अदर्स के केस में दिसंबर 2017 में अदालत ने कहा था कि भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव को शहीद का दर्जा देने की याचिकाकर्ता की अपील का कोई संवैधानिक अधिकार नहीं है और इसलिए ये याचिका खारिज की जाती है।

ु=इन शहीदों को  सहीद का दर्जा दिलाने के मांग पर भारत और पाक दोनों देशों में मांग की जारी है। लाहौर में भी भगत,राजगुरु आदि की केस को खोलने की मांग की जाती रही है। 

Related Posts

Leave a Reply