January 19, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular खेल दैनिक

जडेजा की पत्नी को सरेआम पीटने लगा कांस्टेबल, पुलिस ने किया गिरफ्तार  

[kodex_post_like_buttons]

स्पोर्ट्स डेस्क

टीम इंडिया के क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रीवा पर एक पुलिस कांस्टेबल ने हमला कर घायल कर दिया। वजह थी रीवा की कार का कांस्टेबल के बाइक से टकरा जाना। हालाँकि घटना  के बाद आरोपी कांस्टेबल को पुलिस ने  गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक प्रदीप शेजुल ने यूनीवार्ता को बताया कि जडेजा के इस पैतृक शहर में सोमवार शाम रीवा की चार पहिया गाड़ी यहां सी डिवीजन थाने के कांस्टेबल संजय कंजारिया की मोटरसाइकिल से टकरा गई।
इसके बाद उसने रीवा पर सरेआम हमला कर दिया और उन्हें घायल कर दिया। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। उसकेे खिलाफ रीवाबा की शिकायत पर भारतीय दंड संहिता की धारा 324 और 354 के तहत मामला दर्ज कराया गया है। रीवा के शरीर पर चोट के निशान बने हैं। यह घटना शरू सेक्शन रोड सेवा सदन के निकट हुई। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि पुलिसवाले ने रीवा को खुलेआम पीटना शुरू कर दिया।

स्थानीय लोगों ने उन्हेें बीच बचाव कर फिर से गाड़ी में बिठाया और पुलिसवाले को पकड़ा। ज्ञातव्य है कि जामनगर के मूल निवासी जडेजा फिलहाल आईपीएल के सिलसिले में चेन्नई सुपरकिंग्स टीम के साथ है। उनके परिजन अधिकतर राजकोट में रहते हैं।

Related Posts

Leave a Reply