डाइरेक्टर कट बोलते रहे, लेकिन इस अंजान हीरोइन को किस करते रहे रणवीर
[kodex_post_like_buttons]
वैसे तो चॉकलेट बॉय रणवीर कपूर का नाम अब तक कई हीरोइनों जुड़। दीपिका पादुकोण और कैटरीना कैफ के साथ उनका खूब रोमांस चला था। लेकिन एक ऐसी हीरोइन भी हैं जिनके साथ रणवीर की अफैर तो क्या अच्छी जान पहचान भी नहीं थी लेकिन एक सिन के दौरान उन्हें किस करते समय रणवीर ऐसे बेकाबू हुए की करुए मेंबर को बिच में आना पड़ा।
इस हीरोइन का नाम था एवलिन शर्मा। एवलिन को रणवीर कपूर डायरेक्टर के कट बोलने के बाद भी किस करते रहे और उन्हें थोड़ी देर बाद समझ आया कि कट बोला जा चुका है।
वैसे रणबीर और उनसे जुड़े लोगों का कहना था कि वे सीन में इतना डूब गए थे कि कट की आवाज ही नहीं सुन पाए और यह गड़बड़ी हो गई।
31 वर्षीय जर्मन मॉडल और एक्ट्रेस एविलन शर्मा ने बॉलीवुड में ‘फ्रॉम सिडनी विद लव’ से शुरुआत की थी। यारिया, हिंदी मीडियम, जब हैरी मेट सेजल जैसी कुछ फिल्मों में वे दिखाई दीं, लेकिन अभी तक उनकी ठोस पहचान नहीं बन पाई।