July 2, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular धर्म सफर

इस मंदिर में शिव को चढ़ाया जाता है झाड़ू, है यह राज

[kodex_post_like_buttons]

वैसे तो भारत में 33 कोटि देव-देवता पर लोगों की आस्था है। हर देवता को अलग अलग चढ़ावा दिया जाता है। कहीं मोदक तो कहीं पेड़ा। कहीं अन्न भोग तो कहीं फल। लेकिन अगर आपको पता चला शिव जी की एक ऐसे मंदिर के बारे में जहाँ उन्हें संतुष्ट करने के लिए झाड़ू चढ़ाया जाता है, तो हैरानी तो होगी ना !
मुरादाबाद-आगरा हाईवे पर पर सदत्बदी गांव में स्थित अतिप्राचीन पातालेश्वर मंदिर के बारे में मान्यता है कि यहां शिवलिंग पर झाडू चढ़ाने से जटिल से जटिल त्वचा रोग ठीक हो जाता है। यूं तो यहां सालभर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है, मगर पवित्र श्रावण मास में बड़ी तादाद में लोग अपनी मन्नत पूरी करने के लिए यहां कतारबद्ध दिखाई दे रहे हैं।
सदियों पुराने मंदिर के इतिहास के बारे में हालांकि कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है, मगर ग्रामीणों का कहना है कि पातालेश्वर मंदिर में जो कोई भक्त अगर अपनी सच्ची श्रद्धा से झाड़ू अर्पित करे तो उसके त्वचा से जुड़े सभी रोगखत्म हो जाते हैं।

Related Posts

Leave a Reply